पानी के तेज बहाव में बहे दो बच्चे, एसडीआरएफ की टीम ने बचाया
Raveena kumari September 10, 2024
Read Time:52 Second
देहरादून: राजधानी देहरादून में मंगलवार दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान कई जगहों पर सड़कों पर सैलाब आ गया। भारी बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान चंद्रबनी क्षेत्र में जंगल से भारी मात्रा में पानी सड़कों पर आ गया। जिससे सड़कों पर पानी बरसाती नदी की तरह बहले लगा। पानी के तेज बहाव में स्कूल से लौट रहे दो बच्चे बह गए। आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि बच्चों को बचा लिया गया है।