स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में किया ध्वजारोहण

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

हरिद्वार: योग गुरु स्वामी रामदेव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण किया। इस शुभ अवसर पर आचार्य बालकृष्ण मौजूद थे। वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया गया।

स्वामी रामदेव ने कहा कि इस बार आजादी दिवस में हमने भारत को आर्थिक आजादी दिलाने, नशा मुक्त भारत बनाने का और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति तथा वैदिक शिक्षा पद्धति को आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में और अन्य देशों में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, वह गलत है। हम उनके खिलाफ पूरे विश्व में एक माहौल बनाएंगे ताकि हिंदू सुरक्षित रहें। उन्होंने आगे कहा कि भारत को हमने मजबूत राष्ट्र बनाना है ताकि किसी देश की हिम्मत भारत पर आंख उठाने की ना हो सके।

वहीं योग गुरु ने कहा कि देश में आजकल सांप्रदायिक जाति का माहौल बना हुआ है, जो राष्ट्र की एकता को खंडित कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व में वामपंथी के नाम पर, इस्लाम के नाम पर कत्लेआम किया गया है। साथ ही कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, आध्यात्मिक देश है, जिसे एलोपैथी के जहर से भी बचाना है। उन्होंने कहा कि एलोपैथी से मौतें हुई हैं। स्वामी रामदेव ने कहा कि सरहदों पर हमारे सैनिकों की शहादत हो रही है, जहां हमारा एक सिर कटता है तो हमें जवाबी कार्रवाई में 10 सिर काटने चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %