पर्वतीय जिलों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार
देहरादूनः पर्वतीय जिलों में आज भारी से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को छह जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार शुक्रवार को भी उत्तराखंड में तेज बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शुक्रवार को बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशीए देहरादून और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल आने वाले कुछ दिनों की बात करें उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा रहेगा।
अगले पांच दिनों तक भी प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार हैं। आगामी पांच दिन पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश हो सकती है।