दुर्घटनाओें के कारकों में सुधार कर एक सप्ताह में दें रिपोर्टः रोहिला
देहरादून: विनय रोहिला उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहाकार समिति ने अधिकारियों को अजबपुर ओवर ब्रिज पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए दुर्घटना के कारकों में सुधार करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
सोमवार को यहां उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिला की अध्यक्षता में मंथन सभागार, वन विभाग, मुख्यालय राजपुर रोड़ देहरादून में आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपाध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपाध्यक्ष द्वारा एनएच, एनएचएआई, पीएमजीएसवाई, लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों के गड्ढों को त्वरित ठीक करने, तथा संवदेनशील सड़को पर चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों को ठीक करने तथा सड़कों किनारे नालियों की त्वरित सफाई कार्य करने के निर्देश दिए। नगर निगम एक सप्ताह के भीतर अधिकारियों को क्षेत्र बांटते हुए जलभराव वाले क्षेत्रो में जल निकासी की व्यवस्था ठीक करें। चौक नालों को नाला गैंग के माध्यम से युद्धस्तर पर सफाई करवाएं।
उन्होंने शहर अंतर्गत स्मार्ट सिटी लिमिटेड नगर निगम एवं संबंधित रेखा विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए जलभराव की स्थिति से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने अजबपुर ओवर ब्रिज पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए दुर्घटना के कारकों में सुधार करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विघुत विभाग को जर्जर विघुत पोल को चिहिकरण करते हुए विघुत पोल ठीक करें, जिन स्थानों पर पोल पर करेंट आने की शिकायत प्राप्त हो रही है, उसे तत्काल ठीक करें। एक सफ्ताह के भीतर सुधार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रेखीय विभाग अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को मानवीय पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए आपदा जैसे विषयों पर गम्भीरता से कार्य करने हेतु निर्देशित करें।
बैठक में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ द्वारा प्रतिभाग करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को उठाया गया जिस पर उपाध्यक्ष ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने उपाध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने समस्त रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तीन दिन के भीतर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभाग्य वन अधिकारी देहरादून नीरज कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम वीर सिंह बुदियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड तीरथ पाल सिंह, नगर में स्टेट देहरादून प्रत्यूष सिंह सहित संबंधित समस्त रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।