पीएम मोदी के X पर 10 करोड़ फॉलोअर्स होने पर एलन मस्क ने दी बधाई, पढ़ें पोस्ट में क्या कहा

0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हफ्ते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 10 करोड़ से अधिक फालोअर्स हो गए. इसके बाद वे दुनिया के पहले नेता बन गए जिसके इतनी बड़ी संख्या में फालोअर्स हैं. इसी को लेकर टेस्ला के सीईओ और एक्स के मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर के दुनिभर के राजनेताओं से हुई मुलाकात और सभी कार्यक्रमों की तस्वीरों को अपने बैग में रखते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब पर 2.5 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 9.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

क्या बोले एलन मस्क?
एलन मस्क ने अपने एक्स पर पोस्ट किया ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई.’ एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि मैं बहुत खुश हुं कि एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर पूरे हो गए हैं. इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं इस प्लेटफार्म पर जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना का हिस्सा बनकर खुश हूं. वहीं मैं भविष्य में इसी प्रकार से लोगों से जुड़े रहने के लिए उत्सुक हुं।

बाइडेन और शेख मोहम्मद को किया पीछे
विश्व के अन्य नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 3.81 करोड़, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन को 2.15 करोड़ शामिल हैं। इसके अलावा दुबई के शासक शेख मोहम्मद को 1.12 करोड़ लोग और पोप फ्रांसिस को करीब 1.85 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %