उत्तराखंड में गर्मी का कहर, देहरादून से हरिद्वार तक लू जैसे हालात

TODAY-UTTARAKHAND-WEATHER-REPORT-1
0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

देहरादून: गर्मी का कहर बरसा रहा है। कभी तेज गर्मी होते ही बारिश होने वाले देहरादून शहर में इस बार बारिश का नामों-निशान तक नहीं है। लोग गर्मी से झुलस रहे हैं और बारिश के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। सूरज की तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तापमान और बढ़ने का पूर्वानुमान है। अगले तीन दिन और गर्म हवाएं चलेंगी। बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, मैदानी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी। आज देहरादून का तापमान गर्म हवाओं के साथ 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। सुबह से ही चिलचिलाती गर्मी लोगों को घर में कैद होने के लिए मजबूर कर रही है।

पहाड़ी इलाकों में भी राहत नहीं

ऑफिस और जरूरी कामों से जाने वाले लोग ही घर से निकल रहे हैं। उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे हैं। अन्य राज्यों से चारधाम यात्रा और पर्यटन के लिए आ रहे लोग भी इस बार मायूस हो रहे हैं। इसका कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्मी से राहत नहीं है। हालांकि, कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन, गर्मी के आगे इस बारिश का कोई असर नहीं हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। केवल पर्वतीय जनपदों में ही कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, निचले इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बचने के लिए दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर कम ही निकालने की सलाह दी जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed