हल्द्वानी: 25 हजार की रिश्वत लेते निगम का जेई गिरफ्तार

capture8
0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

हल्द्वानी: हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने नगर निगम हल्द्वानी में तैनात अवर अभियंता खष्टी बल्लम उपाध्याय को गुरुवार की दोपहर नगर निगम कार्यालय में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस के सीओ अनिल मनराल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करायी थी की शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाने और इनके रखरखाव का कार्य उनकी कंपनी ईईसीएल कम्पनी के द्वारा किया जाता है जिसके बाद नगर निगम द्वारा कार्य का भुगतान किया जाता है, यह भुगतान तब किया जाता है जब नगर निगम के अधिकारी कार्य के संतोषजनक होने का पत्र निर्गत करते हैं, लेकिन उनका भुगतान अवर अभियंता द्वारा रोक दिया गया।  

नगर निगम हल्द्वानी के अवर अभियन्ता खष्टी बल्लभ उपाध्याय द्वारा पत्र निर्गत करने के एवज में पैसे की मांग कर दी गई जिस पर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत की थी। विजिलेंस ने गुरुवार को जाल बिछाकर जेई को गिरफ्तार कर लिया। इधर इस कार्रवाई से निगम कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मच गई और तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed