भाजपा संसद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

23_10_2023-sakshi_maharaj__23563233
0 0
Read Time:1 Minute, 52 Second

-सील क्षेत्र में निर्माण कार्य किए जाने का है आरोप

देहरादून: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों के खिलाफ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ऋषिकेश के आईडीपीएल पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साक्षी महाराज समेत पांचों पर आरोप है कि उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में सील निर्माण को तोड़कर निर्माण कार्य कराया हैI

मामले के मुताबिक उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने आमबाग और विस्थापित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों को सील किया था, लेकिन बिल्डर सील को तोड़कर निर्माण कार्य कर रहे थे। इस पर एमडीडीए की ओर से पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें भाजपा सांसद साक्षी महाराज का नाम भी शामिल है।

एमडीडीए के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत के अनुसार, सांसद साक्षी महाराज, मंजुला पटेल, मुकेश जैन, कृष्णा और मनोज, आईडीपीएल चौकी पर पांच निर्माणाधीन संरचनाओं के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। बताया कि सचिव और एसडीएम को ध्वस्तीकरण कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed