21 अक्टूबर को क्रिएटिव हब के साथ होगा गरबा मस्ती का लुफ्त

0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

-बंगाल के कल्चर की दिखेगी झलक

देहरादून: क्रिएटिव हब का डांडिया एवं गरबा इवेंट 21 अक्टूबर को लग्जरिया फॉर्म में होने जा रहा है इसके लिए दो दिन की मुफ्त क्लासेस आज व कल आयोजित की गई है। वहीं इस बार आयोजन में बंगाल के कल्चर की झलक भी देखने को मिलेगी।

आयोजक मीतू बंसल ने बताया कि क्रिएटिव हब जो की एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी है जो सगाई से विदाई तक करवाते है को डांस म्यूजिक आदि क्षेत्र में एक व्यापक अनुभव है । पारंपरिक और पश्चिमी नृत्य के साथ-साथ अपने शहर का पारंपरिक गरबा प्रस्तुत करना और डांडिया रास लगातार करवाने का 12 बार सफल आयोजन करवाने का भी श्रेय क्रिएटिव हब को जाता है।

मीतू ने कहा की अब उनको अपने 13वें संस्करण की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन लक्सुरिया फार्म बाय द सॉलिटेयर कैनाल रोड पर स्थित है में होगा जिसमे दिल्ली के नवाब साहब का डीजे होगा जो हर साल धूम मचाता है। वहीं इस बार नया ये रहेगा कि लोगों को बंगाल के कल्चर की झलक भी देखने को मिलेगी वहीं। इस बार हिमालयन ट्री एवं बीकानेर वाला की ओर से लोगों के लिए उपहार भी रहेंगे।

इस आयोजन के मुख्य आकर्षण, गरबा मंडली द्वारा मंच प्रदर्शन, डीजे बैंड ,ग्रीन बाय गूंज रीसाइक्लिंग उत्पाद, चयनात्मक स्टॉल प्रदर्शन, खाने के स्टॉल, पारंपरिक डांडिया राउंड, प्रैक्टिस क्लासेस, ढेर सारे पुरस्कार, हरा-भरा स्थल, आयोजन में सर्वोत्तम सुरक्षा, मैत्रीपूर्ण और पारिवारिक माहौल, पर्याप्त पार्किंग स्थान रहेगा।

मीतू बंसल ने बताया की उनको बहुत हर्ष और गर्व महसूस होता है की हम 13वें साल भी एक सफल आयोजन करने जा रहे हैं और इस कार्यक्रम में लगभग 700 लोगों के आने की उम्मीद है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %