वेस्टर्न रेलवे ने जीता पहला मैच

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

हल्द्वानी: ऑल इंडिया रेलवे हैंडबाल चैंपियनशिप का गौलापार स्टेडियम में रंगारंग आगाज हुआ। पहला मैच पुरुष वर्ग का रेलवे बोर्ड व वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला गया। इसमें वेस्टर्न रेलवे ने 14-05 से जीत दर्ज की।
पूर्वोत्तर रेलवे खेल संघ इज्जतनगर मंडल की ओर से गौलापार स्टेडियम में आयोजित हैंडबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ बुधवार को डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे रेखा यादव ने गुब्बारे उड़ाने के साथ ही खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर बरेली से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद मैच शुरू हुए। पहला मैच वेस्टर्न रेलवे ने जीता।

पुरुष वर्ग में दूसरा मुकाबला साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे व नार्दन वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला गया। इसमें नार्दन वेस्टर्न रेलवे ने जीत दर्ज की। इस क्रम में इसी वर्ग में नार्र्दन रेलवे ने साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम को पराजित किया। महिला वर्ग में नार्दन ईस्ट रेलवे ने वेस्टर्न रेलवे को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। चैंपियनशिप में 13 जोन की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें पुरुष वर्ग की आठ व महिला वर्ग की पांच टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

महिला वर्ग की प्रतियोगिता राउंड राबिन लीग तथा पुरुषों की नाकआउट आधार पर खेली जा रही है। 14 अक्टूबर तक खेली जाने वाली चैंपियनशिप में अंतर्राष्टड्ढ्रीय व राष्टड्ढ्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर एडीआरएम विवेक गुप्ता, पूर्वोत्तर मंडल के क्रीड़ाधिकारी शिखरदयाल, क्रीड़ा सचिव गीता अरोड़ा, टूर्नामेंट के डायरेक्टर जसवीर, वरिष्ठ मंडल आपरेटिंग मैनेजर डॉ.हरीश, मंडल चिकित्साधिकारी एनएस नबियाल, हरीश भाकुनी समेत टीमों के कोच, मैनेजर आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %