हिमाचल: गडासा घाटी में बादल फटा, हर जगह तबाही का मंजर
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश अभी भी कहर बरपा रही है. कुल्लू की गड़सा घाटी में पंचानाला में करीब चार बजे बादल फट गया। जिससे भारी क्षति हुई है. इसमें क्षेत्र के दो पटवार मंडलों में नुकसान हुआ है।
बादल फटने से पांच घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 15 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुबह जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। हालाँकि, कुछ क्षेत्रों में मोबाइल नहीं चल रहे हैं और इसका कारण ज्ञात नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि भुंतर-गड़ासा मनियार सड़क भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है।
कुछ गाड़ियों के बहने की भी खबर है. बादल फटने से निजी और सरकारी जमीनों को भी ज्यादा नुकसान हुआ है. बादल फटने से दो पुल बह गए हैं. कुछ मवेशियों के कटने की भी खबरें हैं जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच गए हैं और नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
उधर, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि गड़सा घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान की सूचना है। प्रशासन ने अब तक बताया है कि पांच घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 15 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, दो पुल बह गए हैं. इसके अलावा घाटी में कई गांव सड़क से कट गये हैं. प्रशासन की ओर से घाटी में टीम भेजी गई है.
खराब मौसम के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. लगातार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बीच कुल्लू में आसमानी आफत के कारण बड़ी संख्या में लोग विस्थापन के कगार पर हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुल्लू की गड़ासा घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने शेयर किया है, जिसकी पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने भी की है. बादल फटने के वीडियो में बेहद तेज गति से बहते पानी के साथ मिट्टी का कटाव और आसपास के जलमग्न इलाके को देखा जा सकता है. कुल्लू के अलावा कई इलाकों में खराब मौसम के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
गौरतलब है कि मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की भी खबरें आ रही हैं.