यूसीसी पर सियासत तेज, आज होगी महत्वपूर्ण बैठक, कैबिनेट विस्तार से राजनीति तेज

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

देहरादून:  प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की ड्राफ्ट रिपोर्ट के अंतिम दौर का सिलसिला तेज हो गया है। जिस पर विचार-विमर्श करने के लिए विशेषज्ञों की बैठक रविवार को होगी। इसमें रिपोर्ट के साथ अन्य सिफारिशों के सापेक्ष दस्तावेज व अनुबंध संलग्न किये जायेगें। संलग्न दस्तावेज रिपोर्ट का हिस्सा होंगे। 

कयास ये भी लगाये जा रहे हैं। समिति उत्तराखंड सरकार को 15 जुलाई तक रिपोर्ट सौंप सकती है। वहीं, प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जैसे ही समिति की ओर से रिपोर्ट सौंपी जाती है हम वैसे ही सांविधानिक प्रक्रिया शुरू कर जल्द से जल्द प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर देंगे। 

वहीं, शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात के सियासी मायने भी टटोले जा रहे हैं। सियासी हलकों में इस भेंट के जरिये कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने एक फिर जोर पकड़ा है। हालांकि, मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों ने इस मुलाकात को पूरी तरह से शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन धामी के नई दिल्ली दौरे के बाद से तेज हुई कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं का बाजार फिर से गरमा उठा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %