‘डिब्बे से शवों की नहीं, सड़े अंडों की दुर्गंध आ रही’, ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने जारी किया बयान 

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में शामिल यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के डिब्बे में अब भी कुछ शव फंसे होने की अटकलों के बीच एक अधिकारी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि डिब्बों से सड़े अंडों की दुर्गंध आ रही है, न कि मानव शवों की। ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार के पास दो जून को हुए रेल हादसे में 288 यात्रियों की मौत हुई थी तथा 1,200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 

बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के नजदीक रहने वाले लोगों ने दुर्घटनास्थल पर पड़े एक डिब्बे से बदबू आने की शिकायत की और आशंका जताई कि अभी भी कुछ शव डिब्बे में फंसे हुए हैं। शिकायत के बाद रेलवे ने राज्य सरकार की मदद से तलाशी ली। दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह पाया गया कि स्टेशन पर मानव शवों से नहीं, बल्कि सड़े हुए अंडों से दुर्गंध फैल रही है।’’ उन्होंने कहा कि यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की पार्सल वैन में करीब तीन टन अंडे ले जाए जा रहे थे। चौधरी ने कहा, ‘‘अंडे सड़ने के कारण दुर्गंध आ रही थी। हमने दुर्घटनास्थल से अंडों को हटवाया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %