राज्य के सभी कारागारों के कैदियों की स्वास्थ्य जांच को वृहद स्तर पर चलाया जायेगा अभियानः डाॅ0 अजय कुमार

0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

देहरादून: प्रदेश के समस्त कारागारों के कैदियों के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा राज्य कारागार विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एस0टी0आई0, एच0आई0वी0, टी0बी0 एवं हेपेटाइटिस की जाँच हेतु वृहद स्तर अभियान चलाया जायेगा। यह बात डाॅ0 अजय कुमार नगरकर, अपर परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा स्टेट ओवरसाईट कमेटी की समीक्षा बैठक के दौरान गयी।
डाॅ0 अजय द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रदेष के सभी कारागारों एवं अन्य सुधार गृहों में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा इन्टीग्रेटेड एस0टी0आई0, एच0आई0वी0, टी0बी0 एवं हेपेटाइटिस कैम्पेन माह मई एवं जून में किया जायेगा। उक्त कैम्पेन हेतु स्टेट ओवरसाईट कमेटी की बैठक का आयोजन डाॅ0 अजय कुमार नगरकर की अध्यक्षता में किया गया। उक्त बैठक में जेल प्रषासन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहयोगी संस्था साथी एवं सेतु टीम के प्रतिनीधियों एवं अन्य हितधारकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में वृहद स्तर पर किये जाने वाले कैम्पेन पर संजय बिष्ट द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण दिया गया। बैठक में उत्तराखण्ड की 10 कारागारों में इस कैम्पेन को शुरू किये जाने सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। उक्त बैठक में राज्य की सभी 10 जेलों में इस कैम्पेन को आयोजित कराने हेतु प्रारम्भिक तैयारियों, संसाधनों की उपलब्धता तथा राज्य एवं जनपद स्तर पर प्रचार-प्रसार विषय पर चर्चा की गयी।
उन्होंने बताया कि एस0टी0आई0, एच0आई0वी0 टी0बी0 तथा हेपेटाइटिस की जांच एवं उपचार हेतु नियुक्त किये जाने वाले पर्याप्त मानव संसाधन, उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री जिनमें किट्स, दवाईयां तथा अन्य सामग्री, प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता तथा उनसे सम्बन्धित माईक्रो प्लान पर चर्चा की गयी। बैठक में यह तय किया गया है इस कैम्पेन का प्रारम्भ दिनांक 15 मई से 14 जून तक राज्य की समस्त जेलों तथा जेवेनाईल जेल, जिला डिएडिक्षन सेन्टर में किया जाना है। बैठक में राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी डाॅ0 गरिमा पन्त, डाॅ0 विकास पाण्डे, एन0टी0ई0पी0-एन0एच0एम0, डाॅ0 अंकित गुंसाई, चिकित्साधिकारी, जिला कारागार, देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अनिल सती, संजय बिष्ट, सुनील सिंह, ओम प्रकाष, गगनदीप लूथरा तथा सौरभ गुप्ता, इन्चार्ज सेतु यूनिट, उत्तराखण्ड साथी संस्थान के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %