भय मुक्त यूपी के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया मुख्यमंत्री योगी को अंबेडकर अवार्ड 

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

लखनऊ:  देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल मुंबई के श्री षणमुखानंद ऑडिटोरियम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतरत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया। योगी आदित्यनाथ का यह अवार्ड सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने लखनऊ से आकर ग्रहण किया।

बुद्धांजलि रिसर्च फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे रामनाथ कोविंद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज ख़त्म करके प्रदेश को भयमुक्त बनाने का काम किया है , वहीं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमारे मित्र हैं और उत्तर प्रदेश में गुंडे, माफिया आज उनके नाम से थर-थर कांप रहे हैं ।  

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के सरकारी महकमों में डॉ. अंबेडकर की फ़ोटो लगाने का आदेश देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है ! उन्होंने कहा कि लखनऊ में डा. आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र बना कर योगी ने माई साहब डा. सविता आंबेडकर के सपनों को पूरा किया है।

डा. निर्मल ने कहा कि योगी जी दलितों वंचितों के मसीहा बन चुके हैं । बुद्धांजलि फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कैलाश मासूम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड देकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं योगी सरकार दलितों, पिछड़ों और वंचितों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है, सबको साथ लेकर चल रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %