जी-20: उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों के युवा प्रतिभागी होंगे शामिल

0 0
Read Time:3 Minute, 35 Second

देहरादून: भारत पहली बार जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। जी-20 सम्मेलन के अन्तर्गत जी-20 देशों के युवाओं को वैश्विक चुनौतियों से लड़ने हेतु उन्हें तैयार करने के लिए यूथ 20 सम्मेलन आयोजित हो रहा है। यूथ 20 समिट जी-20 का पार्ट है। एम्स ऋषिकेश में आयोजित हो रहे इस मंच के माध्यम से युवाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हेल्थ, बिईंग (Being) और स्पोर्ट्स के प्रति सजग रहने हेतु आपसी विचार-विमर्श का अवसर मिलेगा।

इस समिट में उत्तराखण्ड राज्य सहित देश भर के विभिन्न राज्यों के युवा प्रतिभागी शामिल होंगे। इस श्रृंखला में अभी तक कई रन अप इंवेंट्स किए जा चुके हैं। इस समिट में न केवल उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आने वाले युवा बल्कि जी-20 देशों से आने वाले विभिन्न युवा लीडर अपने विचार साझा करेंगे। इसमें युवाओं के स्वास्थ्य कल्याण और खेलकूद विषय से संबंधित नीतियों पर चर्चा की जाएगी और समिट से निकलने वाले निष्कर्ष से युवा अपने-अपने क्षेत्रों को लाभान्वित कर सकेंगे। जैसा कि हम पहले बता चुके है कि यह कार्यक्रम भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन का हिस्सा है। इस समिट से देश और प्रदेश की छवि को दुनियाभर में प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा । वाई 20 युवाओं को आपस में जोड़ने का एक आयोजन है। यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक मंच है जहां दुनिया भर के युवा नेताओं को एक साथ सम्मिलत होने का मौका मिलेगा।

4 मई होलिस्टिक हेल्थ कॉन्क्लेव

मुख्य वक्ता

1- स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा, हरिद्वार 2- स्वामी चिदानन्द जी महाराज, अध्यक्ष, परमार्थ निकेतन, स्वर्गाश्रम ऋषिकेश 3- प्रोफेसर के०के० तलवार पूर्व निदेशक, पीजीआईईएमआर चण्डीगढ़

4- प्रो० बी०एन० गंगाधर अध्यक्ष एम०ए०आर०बी० एन०एम०सी० भारत सरकार

5– स्वामी दयाधिपनन्दा जी, चिकित्सा अधीक्षक, श्री राम कृष्ण मिशन अस्पताल हरिद्वार 6- प्रो० मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश।

7. Kiyohiro Yamamoto, President and Group Executive Officer, Azbil Corporation

5 मई उद्घाटन समारोह

मुख्य अतिथि

1. डॉक्टर भारती प्रवीन पवार

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार

2. श्री निशीथ प्रमानिक जी

केन्द्रीय युवा कल्याण मामले और खेल राज्य मंत्री भारत सरकार

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %