रिटायर्ड जज की निगरानी में हो जांच, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक-अशरफ की हत्या का मामला

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच की मांग को लेकर कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है। 

वहीं, 2017 से प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी से कराने की मांग भी की गई है। इसके लिए वकील विशाल तिवारी ने याचिका दाखिल की है। प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं।

यूपी पुलिस ने बीते शुक्रवार को कहा था कि उसने मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व वाली सरकार के छह वर्षों में 183 कथित अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है और इसमें असद और उसके साथी भी शामिल हैं। इसके बाद अब वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अतीक और अशरफ की हत्याओं की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के गठन का अनुरोध किया गया है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %