पालमपुर में चुनाव आचार संहिता लागू: नगर निगम उपचुनाव की तैयारी

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर नगर निगम के सभी वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. यहां नगर निगम के वार्ड-2 का उपचुनाव होना है, जिससे चुनाव परिणाम आने तक कोई नया काम शुरू नहीं किया जा सकेगा. आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश: सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से अनुमंडल स्तर पर स्थायी समिति का गठन किया गया है।

इसमें आयुक्त नगर निगम, तहसीलदार, डीएसपी पालमपुर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, ईएक्सएन एचपीएसबी पालमपुर, एसडीओ जलशक्ति पालमपुर सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे, जो आचार संहिता के पालन के लिए जिम्मेदार होंगे. होर्डिंग्स और बैनर हटाए जाएंगे: एसडीएम ने कहा कि नगर निगम पालमपुर के वार्ड 2 के उपचुनाव के चलते राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जायेगा. तहसीलदार सार्थक शर्मा को नगर निगम पालमपुर का नोडल अधिकारी (शिकायत एमसीसी) लगाया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %