मसूरी-देहरादून हाईवे पर बड़ा हादसा में दो महिलाओं की मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

देहरादून: मसूरी-देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत की खबर है, और कई लोग घायल हुए हैं।

घटना घटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना में घायल 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है, वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद हुआ है। बस के खाई में गिरने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बस खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्‍थानीय लोग मदद के लिए खाई में उतरे, लेकिन राहत-बचाव कार्य में उन्‍हें कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी।

हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। बताया गया कि लगभग 40 लोग बस में सवार थे। बस मेसानिक लॉज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली थी। बताया कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी कि तभी रास्‍ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे देहरादून-मसूरी हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बनी रही। फिलहाल, घायल लोंगो की मदद के लिए 108 इमरजेंसी सेवा भी मौके पर मौजूद रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %