दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा, देश के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री बने योगी

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी लोकप्रियता में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। देश के तमाम राज्य के लोगों के बीच योगी भारत के लोकप्रिय मुख्यमंत्री बनकर उभरे हैं। विदेशों में बसे भारतीयों में भी उनको लेकर गजब का आकर्षण है ।

सोशल मीडिया पर भी निरन्तर योगी के समर्थन में हैशटेग ट्रेंड करता रहता है। गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हैशटैग #इंडियाकेफेवरेटसीएम ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे प्रिय मुख्यमंत्री बताया गया है। इस ट्रेंड में उप्र. ही नहीं तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड के लोगों ने उनको सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री बताया है।

दरअसल, उप्र. से माफिया और गुंडाराज के खात्मे के अलावा जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा, शिक्षा, अपराध, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक्सप्रेस वे, 35 लाख करोड़ का निवेश और रोजगार के मोर्चे पर प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए योगी को लेकर जनसामान्य में आकर्षण बढ़ा है।

इसके अलावा विरासत का सम्मान और अयोध्या, काशी, मथुरा समेत चित्रकूट, नैमिश और प्रयागराज में जिस तरह मूलभूत सुविधाओं का विकास करते हुए धार्मिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया है, उसे लेकर भी लोगों में मुख्यमंत्री को लेकर सकारात्मकता बढ़ी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %