मारपीट और फायरिंग मामलें में पांच आरोपी गिरफ्तार
उन्नाव: जनपद उन्नाव के मऊ गांव में सोमवार हुई मारपीट में दोनों पक्षों की तहरीर पर ढाई दर्जन ज्ञात व अज्ञात पर पुलिस क्रास केस दर्ज किया है। उधर, पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट भेज दिया है। क्षेत्र के मऊ गांव स्थित ईदगाह कमेटी के सदर बदरुद्दीन ईदगाह का विस्तार करने के लिए पुरानी दीवारों को ध्वस्त करा रहे थे।
तभी विपक्षी जावेद, सोहिल व जसीम आदि ने ईदगाह की दीवार गिराने से मना किया था। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के मध्य ईंट पत्थर व लाठी चल गई थी। यहां तक की कई राउंड फायरिंग भी की गई थी। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में सनसनी फैल गई थी। झगड़े में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुए थे।
घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। झगड़े के बाद दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। देर शाम दोनों तहरीरें बदलवा दी गईं। पुलिस ने वादी फैज आलम की तहरीर के आधार पर विपक्षी फहीमुद्दीन, फहरुद्दीन, जुबेर, मचलू व फहीम सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जबकि ताहिर अली की तहरीर में जावेद, जसीम, तौहीद, सोहिल, दिलशाद, फुरकान, सुफील, इमरान, कैफ व जुनैद सहित अन्य 10 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रास केस दर्ज किया और दिलशाद, ताहिर, तौहीद, फहीम व नजमुद्दीन को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार पांचों लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट भेज दिया।