उत्तराखंड में जल्द होगी 2 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

देहरादूनः उत्तराखंड में पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही दो हजार पदों पर पुलिस की भर्ती होने वाली है। जिससे प्रदेश को दो हजार नए पुलिसकर्मी मिल जाएंगे। प्रदेश में अभी पुलिस के चार हजार पद खाली है। जिससे पुलिस बल की कमी दूर हो सकेगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे थे। इस दौरान डीजीपी ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में 28000 पुलिस कर्मियों के पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में केवल 24000 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। 4000 पद अभी खाली चल रहे हैं। कहा कि इसकी पूर्ति के लिए बहुत जल्द 2000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इनमें अफसरों से लेकर सिपाहियों तक के पद भरे जाएंगे।

बताया जा रहा है कि वहीं उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाने, मेस, कर्मचारी बैरेक, आर्म्स और अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोतवाली में आगंतुकों और महिलाओं के लिए बनाए गए हेल्पडेस्क और महिला हेल्पलाइन के कार्यों व कोतवाली परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था की डीजीपी ने तारीफ करते हुए थाना कार्यालय की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %