आज महाशिवरात्रि पर जानिए शुभ मुहूर्त

0 0
Read Time:3 Minute, 24 Second

धर्म-संस्कृतिः महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। कई जगह भव्य शिव बारात भी निकाली जाएगी। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, शिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव शादी के बंधन में बंधे थे। कहते हैं कि इस दिन विधिवत पूजा करने और व्रत रखने से मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं जोड़े में महादेव और मां गौरी की उपासना करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है। अगर आप भी अपनी कोई इच्छा पूरी करवाना चाहते हैं तो विधि के साथ शुभ मुहूर्त में महाशिवरात्रि की पूजा करें।  

महाशिवरात्रि चतुर्दशी तिथि 
चतुर्दशी तिथि आरंभ- रात 8 बजकर 2 मिनट से (18 फरवरी 2023)
चतुर्दशी समाप्त- शाम 4 बजकर 18 मिनट तक (19 फरवरी 2023)
निशीथ काल पूजा मुहूर्त –  तड़के 12 बजकर 16 मिनट से 1 बजकर 6 मिनट तक (19 फरवरी)
महाशिवरात्रि पारण मुहूर्त – सुबह 6 बजकर 57 मिनट से दोपहर 
3 बजकर 33 मिनट तक 19 फरवरी को (19 फरवरी को)

चार पहर के महाशिवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त 
महाशिवरात्रि व्रत- 18 फरवरी 2023
प्रथम प्रहर रात्रि पूजा- शाम 06 बजकर 21 मिनट से रात 09 बजकर 31 मिनट तक
द्वितीया प्रहर रात्रि पूजा – रात 09 बजकर 31 मिनट से  प्रात: 12 बजकर 41 तक (19 फरवरी 2023)
तृतीया प्रहर रात्रि पूजा – सुबह 12 बजकर 41 मिनट से सुबह 03 बजकर 51  मिनट तक (19 फरवरी 2023)
चतुर्थ प्रहर रात्रि पूजा – सुबह 03 बजकर 51 मिनट से सुबह 07:00 बजे तक (19 फरवरी 2023)

महाशिवरात्रि पूजा विधि
शिवरात्रि के दिन प्रात:काल स्नान कर साफ वस्त्र पहन लें।  
इसके बाद मंदिर और घर को गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लें।  
अगर संभव हो तो महाशिवरात्रि के दिन कोई शिव मंदिर जरूर जाएं।  
शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाएं। 
फिर शिवजी को चंदन का टीका लगाकर शिवलिंग पर बेल, धतूरा, बेलपत्र, फल-फूल, पान, सुपारी इत्यादि चढ़ाएं।  
आप चाहे तो बेल पत्र पर चिकने भाग की तरफ चंदन से ओम लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।  
शिव चालीसा का पाठ करें और पूजा के आखिर में शिव आरती करें।  
आरती के बाद शिव मंत्रों का जाप करें।  
पूजा के बाद फल से फलाहार करें और दूसरे दिन पूजा के बाद ही पारण यानी अपना व्रत खोलें।  
रात्रि के चारों प्रहरों में शिवजी और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %