सीएम धामी की पहल पर हरिद्वार जनपद के विधायकों ने उपलब्ध कराये विकास कार्यों के प्रस्ताव

0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने व्यापक महत्व एवं जनहित के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को विधायकों द्वारा उनके विभाग से संबंधित जो भी प्रस्तावित योजना हैं, उसकी प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिएI

शनिवार को कैम्प कार्यालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी की पहल पर हरिद्वार जनपद के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से सम्बन्धित विधायकों द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र के लिये उपलब्ध कराये गये, दस-दस प्रस्तावित योजनाओं के, सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में किस योजना के लिये कितने बजट की आवश्यकता होगी, कितने समय में सम्बन्धित योजना पूर्ण हो जायेगी, योजना का कितनी जनसंख्या को लाभ पहुंचेगा समेत कई योजनाओं के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधायकों द्वारा उनके विभाग से संबंधित जो भी प्रस्तावित योजना प्रस्तुत की है, उसकी प्रक्रिया पर आज की तिथि से ही कार्य करना प्रारम्भ कर दें। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में कहीं पर भी कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. मनीष दत्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %