आतंकी संगठन लश्कर-ए ताइबा के तीन मददगार गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

देहरादून: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए ताइबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 31.65 लाख की नकद राशि और अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में और लोगों के गिरफ्तार होने की सम्भावना जताई हैं|

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौगाम पुलिस थाने की टीम ने लसजन क्रॉसिंग पर नाके के दौरान संदेह होने पर तीन संदिग्ध लोगों को नीले रंग की क्रिकेट किट के साथ पकड़ा। जांच के दौरान इसमें उक्त राशि, एक मोबाइल फोन, लश्कर के लेटर पैड के तीन पन्ने बरामद हुए। आरोपियों की पहचान सोइटेंग निवासी उमर आदिल डार, सालिक महराज और कुर्सू राजबाग निवासी बिलाल अहमद सिद्दीकी के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी लश्कर के लिए काम करते हैं। ये लोग आतंकियों तक हथियार, नकदी पहुंचाते हैं। इनके खिलाफ थाना नौगाम में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मौजूदा मामले में और कई लोगों की गिरफ्तारियां और सामान बरामद हो सकता है, जांच जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %