जोशीमठ के बाद अब कर्णप्रयाग इलाके पर संकट, कई घरों में आईं दरारें
Raveena kumari February 6, 2023
Read Time:57 Second
चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ की तबाही की यादें लोग अभी भूल नहीं पाए तब तक एक और डरावनी खबर आ गई है। जिले के ही कर्णप्रयाग इलाके में बने कई घरों में दरारों की खबर सामने आईं हैं।
जिसके बाद प्रशासन ने दरार वाले घरों को खाली करा दिया है। खबर के मुताबिक, अब तक 38 घरों में दरारें देखने को मिल चुकी हैं।
कर्णप्रयाग के तहसीलदार सुरेंद्र देव ने कहा कि इससे 38 परिवार प्रभावित हुए हैं मकान खाली करने के बाद सभी प्रभावित परिवारों को नगर पालिका के रैन बसेरों और आईटीआई कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है। हालात पर प्रशासन करीब से नजर बनाए हुए है।