प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण व संवद्र्धन के लिए सरकार करेगी काम उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री

0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

ऊना: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश के सांस्कृतिक विकास को प्रमुखता दी जाएगी। हरोली के कांगड़ मैदान में आभार उत्सव के दौरान उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण व संवद्र्धन के लिए कांग्रेस सरकार काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परंपरागत मेलों व त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊना में जिला स्तरीय ऊना महोत्सव फिर से शुरू होगा, जबकि हरोली में भी तीन दिवसीय हरोली महोत्सव कांगड़ के इसी मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ऊना व हरोली महोत्सवों को बंद कर दिया था, जबकि कांग्रेस सरकार बनने के बाद इन महोत्सवों को फिर से शुरू किया जाएगा।

मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली की जनता के साथ उनका 25 वर्ष का नाता है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि क्षेत्र के हर व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पास जलशक्ति विभाग है, ऐसे में अगले पांच वर्षों में किसी भी घर में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। हर घर को नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं बीत एरिया लिफ्ट इरिगेशन स्कीम के द्वितीय चरण के लिए भी 75 करोड़ रुपए का प्रस्ताव प्रदेश सरकार ने बनाया है। इससे क्षेत्र में खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान कुछ लोगों ने उनकी बेटी के चुनाव प्रचार करने पर भी सवाल खड़े किए। उनको गर्व है कि उनकी बेटी ने भी हरोली की जनता के साथ अपना परिवार का रिश्ता कायम किया है।

मुझे मेरी बेटी पर गर्व मुकेश अग्रिहोत्री आभार उत्सव में सायं करीब पांच बजे पहुंचे। वह कश्मीर से सडक़ मार्ग से विशेष रूप से इस उत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि मौसम खराब होने के चलते वह कार्यक्रम में सुबह शिरकत नहीं कर पाए, लेकिन हरोली की जनता का प्यार उन्हें यहां खींच ही लाया। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि आज उनकी बेटी का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा तो बहुत लोग देते हंै, लेकिन हमने अपने परिवार में इसे सही मायनों में करके दिखाया है। उन्हें अपनी बेटी पर नाज है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %