उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की नेपाल विमान दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे देने की घोषणा

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने नेपाल विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5.5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल से शव लाने में आने वाला खर्च उनकी सरकार उठाएगी, इस बीच नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को हुए हादसे में मारे गए चार युवकों के परिजन शव की शिनाख्त के लिए मंगलवार शाम काठमांडू पहुंचे। हालांकि, शवों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार किया जा रहा है। गाजीपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा सहित विमान दुर्घटना पीड़ितों के परिवार के सदस्य मंगलवार देर शाम काठमांडू पहुंचे थे। पोखरा से शव दोपहर बाद तक काठमांडू नहीं पहुंचे थे, इसलिए अधिकारियों को उम्मीद थी कि डीएनए मिलान सहित शव की पहचान की प्रक्रिया बुधवार को संभव हो जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %