सड़क हादसे में बच्चे सहित 3 की मौत

08dl_m_140_08122022_1_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:1 Minute, 20 Second

कुल्लू: थाना मनाली के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह सवेरे हुआ है। यह सड़क हादसा कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर स्थित 16 मील के करीब हुआ, जब पंजाब रोडवेज की बस और टैक्सी गाड़ी में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। उन्होंने दुर्घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में नईमा चुगडक (44) पत्नी रिंजिंन चुगडक तिब्बती कॉलोनी समाहन मनाली, छेरिंग चुगडक (5) पुत्र रिंजिंन चुगडक और चालक हरप्रीत (28) पुत्र बलजीत सिंह निवासी वुराजवाला रूपनगर रोपड़, पंजाब की मौत हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %