छात्र की निर्मम पिटाई मामले में प्रिंसीपल के खिलाफ केस दर्ज
Raveena kumari December 3, 2022
Read Time:1 Minute, 9 Second
ऊना: छात्र की निर्मम पिटाई को लेकर पुलिस थाना सदर में सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सरकारी स्कूल के प्रिंसीपल पर 2 छात्रों की पिटाई का आरोप लगा था।
इस दौरान एक छात्र को परिजनों द्वारा एम्बुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रिंसीपल द्वारा निर्मम पिटाई किए जाने के बाद छात्र की हालत बिगड़ी है।
वहीं अपनी शिकायत में छात्र ने आरोप लगाया है कि जब वह स्कूल में मौजूद था तो प्रिंसीपल ने उसकी पिटाई की, जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है।