जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांची स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

धर्मशाला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने मंगलवार को कांगड़ा दौरे के दौरान कांगड़ा उपमण्डल मुख्यालय में स्ट्रॉंग रूम में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को जांचा। उन्होंने बताया कि जिले में विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए स्ट्रांग रुम में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के लिए बहु स्तरीय व्यवस्था बनाई गई है। भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार जिले में ईवीएम मशीनों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों के आठ दिसंबर को नतीजे आने तक यह सुरक्षा व्यवस्था इसी तरह बनी रहेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %