ठगी मामले में महिला सिपाही समेत दो गिरफ्तार

0 0
Read Time:4 Minute, 37 Second

लखीमपुर: मितौली थाने में तैनात एक महिला सिपाही से प्लाट दिलाने के नाम पर आठ लाख की ठगी के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक महिला सिपाही और एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कथित युवक अपने को सिपाही बताता था। पुलिस ने चालान कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है। मितौली थाने में तैनात महिला सिपाही गायत्री देवी के साथ प्लाट के नाम पर आठ लाख की ठगी हो गई थी। उसने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।

महिला सिपाही गायत्री के मुताबिक कुछ माह पहले उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को राजन वर्मा निवासी मिदनिया कोतवाली सदर लखीमपुर का रहने वाला बताया था। उसने खुद को पुलिस विभाग में आरक्षी बताते हुए अपर पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में अपनी नियुक्ति बताई थी। साथ ही एक सीओ का खुद को भांजा बताते हुए लखनऊ के जानकीपुरम में प्लाट खरीदने के लिए पुलिसकर्मियों को मेंबरशिप दिए जाने की बात कही थी।

आरोपी राजन वर्मा ने महिला आरक्षी को भी प्लाट खरीदने के लिए आठ लाख देने के लिए राजी कर लिया। महिला आरक्षी ने आठ लाख रुपए की व्यवस्था कर आरोपी को दे दिए, लेकिन आरोपी ने न तो प्लाट की रजिस्ट्री कराई और न ही रुपए वापस मिले। जब महिला आरक्षी ने रुपए वापस करने के लिए कहा तो आरोपी ने महिला आरक्षी को धमकाया। इससे नाराज महिला कांस्टेबल ने खुद को थाने के सरकारी आवास में कैद कर लिया। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया था।

सूचना पर सीओ आदित्य कुमार गौतम व थानाध्यक्ष सुनीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर महिला सिपाही के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला था। इससे दबाव में आई मितौली पुलिस ने राजन वर्मा के समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एसओ मितौली सुनीत कुमार ने बताया की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि इस ठग गिरोह में एक महिला आरक्षी भी शामिल है।

पुलिस ने राजन वर्मा पुत्र वीरेन्द्रपाल वर्मा निवासी ग्राम गढ़ी मिदनिया कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी और उसकी महिला साथी आरक्षी शालिनी कटियार पुत्री छुन्नालाल निवासी साहबपुर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात को सीतापुर रोड पर कस्ता चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राजन वर्मा के पास से पुलिस का फर्जी आईकार्ड, वर्दी वाली फोटो और दोनों आरोपियों के संयुक्त फोटो बरामद किया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनो को जेल भेज दिया। लखनऊ कमिश्नरीरेट में तैनात थी महिला सिपाही एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ठगी मामले में गिरफ्तार महिला आग अच्छी शालिनी कटियार लखनऊ कमिश्नर रेट में पुलिस लाइन में तैनात थी। गिरफ्तार महिला आरक्षी और फर्जी सिपाही राजन वर्मा का अपराधिक इतिहास है। दोनों के खिलाफ श्रावस्ती जिले के थाना भिन्गा में 419/420/406 का मामला दर्ज है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %