नवागत पुलिस अधीक्षक बोले, कम्युनिटी पुलिसिंग मेरी प्राथमिकता

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

बागेश्वर: जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग पर कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे। अपराध रोकने के लिए नियमित चेकिंग के साथ गश्त भी बढाई जाएगी।

नवागत पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने कहा कि बिना नम्बर के वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। बागेश्वर जिले में कप्तान का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिले में अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण ओवर स्पीड और बिना हेलमेट है। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट वाहनों पर कड़ी कार्रवाई अमल पर लायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि लोगों को जोड़कर कार्य किया जाएगा। पुलिस प्रशासन व आम जन को साथ लेकर जहां अपराध कम होंगे वही पुलिस का जनता से सीधा जुड़ाव भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन सीज की कार्रवाई कर उनके अभिभावकों का चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर पैनी नजर रखी जायेगी। इसके लिए साइबर सेल एवं एसओजी को मजबूत किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %