आप ने जारी की हिमाचल चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी सूची
Raveena kumari October 22, 2022
Read Time:1 Minute, 6 Second
शिमला: हिमाचल प्रदेश में 12 नंवबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसी के साथ आम आदमी पार्टी के कुल 68 कैंडिडेट्स के नाम सामने आ गए हैं।

इससे पहले बुधबार देर रात दूसरी सूचि जारी कर 68 में से 58 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए थे। भटियात से नरेश कुमार, बैजनाथ से प्रमोद चांद, दारंग से सुनिता ठाकुर, सरकाघाट से धामेश्वर राम, चिंतपूर्णी से राम पॉल, गगरेट से मनोहर ददवाल, पछाड़ से अंकुश चौहान, चौपाल से उदय सिंहघाटा, थियोग से अटल सिंह चंदेल और कुसुम्पटी से राजेश छन्ना को टिकट मिला है।