साइबर क्राइम के बारे में छात्रों को किया जागरूक
बिजनौर: जिले के शिक्षण संस्थानों में पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम अपराधों के नये-नये तरीकों से सतर्क रहने को कहा।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने आर0 एस0 एम0 इंटर काॅलेज धामपुर, क्षेत्राधिकारी चांदपुर ने ग्राम दरबाड़ा के विवेकानंद इंटर काॅलेज, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ ने सैटंमेरी कॉलेज तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा नगीना के एम0 एम0 इंटर काॅलेज में साइबर क्राइम की कार्यशाला लगाई। कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को इससे बचाव के बारे में जानकारी दी। छात्रों को जागरूक करते हुए पुलिस अधिकारियों ने किसी को भी खाता नम्बर, ओटीपी, सोशल मीडिया में आने वाले अंजान मैसेजों के चक्कर में न पड़ने की नसीहत दी।