मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान को अकाली दल ने बताया राजनीतिक ड्रामा

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे दावा करते नजर आ रहे हैं कि उनके मोबाइल फोन में बैलेंस नहीं होता।गुजरात की एक जनसभा के बताए जा रहे इस वीडियो में भगवंत मान ये कहते नजर आ रहे हैं कि कई बार उनकी कॉल कमजोर नेटवर्क नहीं बल्कि फोन में कम बैलेंस होने की वजह से कट जाती है।

भगवंत मान अपने इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में घिर गए हैं। विपक्षी शिरोमणि अकाली दल ने इस बयान को लेकर भगवंत मान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉक्टर दलजीत चीमा ने भगवंत मान के मोबाइल फोन में बैलेंस नहीं रहने के बयान को राजनीतिक ड्रामा बताया।

उन्होंने मुख्यमंत्री बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि वे लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। चीमा ने कहा कि पंजाब के हर विधायक को हर महीने टेलीफोन बिल के लिए 15000 रुपये मिलते हैं।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बनाते समय लोगों से कहा था कि अगर कहीं भी भ्रष्टाचार दिखाई दे तो वे ऑडियो-वीडियो या कॉल रिकॉर्ड करके सरकार को बताएं। शिरोमणि अकाली दल के नेता ने कहा कि हर रोज भ्रष्टाचार की हजारों शिकायतें जमा होने लगीं तो आम आदमी पार्टी की सरकार फंस गई।

सरकार के मंत्रियों पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे लेकिन सरकार के मोबाइल फोन चुप हो गए. मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान के बाद पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी बैकफुट पर है।पंजाब सरकार के मंत्री अब सीएम मान के बचाव में उतर आए हैं. पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सीएम मान को फक्कड़ किस्म का नेता बताते हुए कहा है कि मत्था टेकते समय तो उनकी जेब से 10 रुपये भी नहीं मिलते।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %