राष्ट्र निर्माण में युवाओं को करना होगा ऊर्जा का सदुपयोग: अनुराग ठाकुर

0 0
Read Time:3 Minute, 50 Second

धर्मशाला: केन्द्रीय सूचना प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि संपूर्ण राष्ट्र में युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी ऊर्जा का सदुपयोग करना होगा ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को दिए गए पांच प्रणों के माध्यम से देश को बुलंदियों के शिखर पर ले जा सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं को जीवन कौशल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ढलियारा देहरा में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में बतौर मुख्यातिथि अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री के पांच प्रणों से भी युवाओं को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गत वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था को पांचवें पायदान पर पहुंचाया।

युवा उत्सव में राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन सैमसन मसीह के नेतृत्व में छह विभिन्न प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर करवाई गई जिसमें चित्रकला फोटोग्राफी लोकनृत्य युवा संवाद भाषण एवं कविता पाठ कार्यक्रम का आगाज अनुराग ठाकुर ने ज्योति प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में जिला के सभी खंडों के युवा मंडल महिला मंडल व अन्य युवाओं सहित लगभग आठ 800 लोग उपस्थित रहे। उसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें फोटोग्राफी में 30, कविता में 30, चित्रकला में 30, युवा संवाद एवं भाषण में 15-15 युवाओं ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर गांव में एक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

प्रतियोगिता पेंटिंग में प्रथम रितिक, द्वितीय अंजली एवं शीतल कुमारी तृतीय नेतृत्व फोटोग्राफी में प्रथम पार्श, द्वितीय अनु कुमारी एवं तृतीय केशव, कविता में प्रथम आवृति तथा द्वितीय चंचल एवं प्रीति तृतीय रहीं। युवा संवाद मे प्रथम रेशव जस्वाल, द्वितीय शिल्पा कुमारी ने तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कविता द्वितीय अमन तृतीय आदर्श ने स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रागपुर खंडों की टीम प्रथम, धर्मशाला खंडों की टीम द्वितीय देहरा की टीम तृतीय रही। प्रथम रहे सभी प्रतिभागी एवं टीम अब राज्य स्तर पर शिमला में भाग लेंगे राज्य स्तर पर प्रथम सभी प्रतिभागी एवं टीम राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे। कार्यक्रम में रविंद्र रवि पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश, निपुण जिंदल उपायुक्त कांगड़ा, खुशहाल शर्मा पुलिस अधीक्षक सहित नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %