राज्यपाल ने 26 निराश्रित कन्याओं का किया पूजन

0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

देहरादून: राज्यपाल ने सोमवार को राजभवन में स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव परिवार स्थापना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान राज्यपाल ने प्रथम नवरात्रि के अवसर पर 26 निराश्रित कन्याओं का पूजन कर दृष्टि दिव्यांग बच्चों को उपचार भेंट किए।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने देश एवं प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन अद्भुत संयोग है। जहां एक ओर प्रथम नवरात्रि की शुरुआत हो रही है वहीं सोमवार के दिन राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना की गई है।

राज्यपाल ने कहा कि शिव पुराण के अनुसार शिव-शक्ति का संयोग ही परमात्मा है। उन्होंने कहा कि राजभवन प्रांगण स्थित शिवालय में शिव परिवार को स्थापित करने का उद्देश्य उत्तराखण्ड और उत्तराखण्डवासियों के लिए शांति, समृद्धि और विकास के लिए कामना करना है।

इस मौके पर राज्यपाल ने 25 दृष्टि दिव्यांग बच्चों से भी मुलाक़ात कर उन्हें उपहार भेंट किए। दृष्टि दिव्यांग छात्रों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। राज्यपाल ने बच्चों के साथ समय बिताते हुए उनसे विचार साझा किए।

इस दौरान प्रथम महिला गुरमीत कौर और परिवार के सदस्यों सहित अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस भदौरिया, हंस फ़ाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज एवं मंगला माता,देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या, हरलीन कौर, डॉ.अलकनंदा अशोक सहित राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %