गोर्खाली हरितालिका तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

gorkhali_441_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:2 Minute, 14 Second

देहरादून: गोर्खाली हरितालिका तीज महोत्सव रविवार को महिंद्रा ग्राउंड में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। यह उत्सव विगत 16 वर्षों से इस भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गोर्खाली हरितालिका तीज महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए तीज उत्सव मेला पर्व पर सभी बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि पिछले 16 सालों से इस उत्सव को गोर्खाली महिला कमेटी इस उत्सव को भव्य तरीके से मना रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि इस तीज महोत्सव को राज्य राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रिंसेस प्रतियोगिताएं,वृद्ध महिला सम्मान, मेधावी छात्र सम्मान आयोजन के मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके अलावा गोरखा व्यंजन एवं गोरखा परिधान गहनों के स्टॉलों का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में गोरखा समुदाय के लोगों में अपार उत्साह और जोश देखने को मिला।तो वहीं इसके साथ अन्य समाजों ने भी इसमें सम्मिलित होकर गोरखा संस्कृति का सम्मान बढ़ाया।

इस मौके पर गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा, सुनीता क्षेत्री, गोदावरी थापली, पूनम नौटियाल, सूर्य विक्रम शाही, उपासना थापा कमला थापा ज्योति कोटिया, मीनू क्षेत्री, संध्या थापा, देविन शाही,मधुसूधन शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed