हिमाचल के ऊना में पलटी एमपी के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 28 घायल
ऊना: चिंतपूर्णी में शीश नवाने के बाद वापिस मध्यप्रदेश जा रहे श्रद्धालुओं की बस मुबारिकपुर के नजदीक एक तीखे मोड़ पर अनियत्रिंत होकर पलट पलट गई। जिसमें करीब 28 श्रद्धालुओं के घायल होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की बस गुरुवार को मध्यप्रदेश से चिंतपूर्णी माता में पहुंची थी। शुक्रवार को सभी श्रद्धालु माता के दर्शनों के बाद जब वापिस घर जा रहे थे तो मुबारिकपुर के नजदीक एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित हो कर पलट गई।
गनीमत यह रही कि बस पलटने के बाद सडक़ के किनारे पर ही रुक गई। यदि बस पलटने के बाद कहीं खाई में गिर जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलने के बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सिविल हॉस्पिटल अंब में दाखिल करवा दिया गया हैं। जहां सभी श्रद्धालुओं के उपचार के लिए डॉक्टर ब अन्य स्टाफ जुट गए है।
इस घटना में बस चालक को भी चोटे आई हैं। नौ के करीब श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आने से उन्हें क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना भेजा गया है। जबकि अन्य घालों का उपचार सिविल हॉस्पिटल अंब में उपचार किया जा रहा है। सूचना लगते ही सभी प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम अंब, डीएसपी, तहसीलदार, एसएचओ मौके पर पहुंच गए। एसएचओ आशीष पठानिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की बस पलटने से करीब दो दर्जन श्रदालु घायल हो गए। मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
इस हादसे में रूकमणी, पुष्पराज पोरमा, गोपाली भाई, सोहन भाई, शंभू लाल, उदय राम, राम नारायण, निर्मला, कमला बाई, किरण, शारदा, लिरि बाई, सविता, नर्गिस, काला चौहान, परमानंद, नीनू राम, नव सिंह, प्रेम बाई सांभर लाल, गंगा बाई, पूजा मगी बाई, कृष्णा बाई, जमना बाई, कंगा बाई, हरीश सभी मध्यप्रदेश घायल हुए हैं।