हिमााचल प्रदेश : बादल फटने से आई बाढ़ में लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद
कुल्लू: जिला कुल्लू की धर्म नगरी मणिकर्ण में 6 जुलाई को आई बाढ़ में भारी तबाही हुई थी। बाढ़ में पांच लोग बह गए थे जिसमें से मात्र एक ही महिला का शव बरामद हुआ था। गत दिवस देर शाम एक व्यक्ति का पत्थरों व मलबे से एक हाथ नजर आया। पुलिस ने मलबे को हटा कर वहां से शव बरामद किया है। इसी जगह से बाढ़ में बह जाने वाले रोहित का शव सुंदर नगर से बरामद हुआ था।
विदित रहे कि छ जुलाई को चोजनाला में बादल फटने से अचानक नाले का जलस्तर बढ़ गया था ओर बाढ़ के द्वारा पूरे इलाके में तबाही मचाई गई थी। बादल फटने से एक गौशाला जिसमें चार गाय मौजूद थी वह बह गई तथा मछली फार्म व तीन कैंपिंग साइट को भी नुकसान पहुंचा था।
बाढ़ में रोहित निवासी सुंदरनगर जिला मंडी, कपिल निवासी राजस्थान, अर्जुन निवासी बंजार तथा राहुल चौधरी निवासी धर्मशाला लापता हो गए थे तथा एक महिला भी मलाणा डेम साइट से पानी के बहाव में बह गई थी।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने राहुल चौधरी निवासी धर्मशाला जिला कांगड़ा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।