अवैध कॉल सेन्टर संचालन में एक और आरोपित धामपुर से गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

देहरादून: पुलिस को अवैध कॉल सेन्टर संचालित करने वाले गिरोह के एक और सदस्य की धामपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तारी किया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपित को जेल भेज दिया।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसटीएफ व साइबर पुलिस को अवैध अन्तराष्ट्रीय कॉल सेटरों के प्रभावी कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने फर्जी काल सेन्टर मामले में वांछित सोहित शर्मा को बल्ली वालाचौक के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। अभियुक्त से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके सम्बन्ध में विवेचना प्रचलित है। गिरफ्तार सोहित शर्मा निवासी मौ. बाड़वान धामपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश का निवासी है।

प्रभारी एसटीएफ ने बताया कि फर्जी काल सेंटरों पर पुलिस प्रभावी कार्यवाही कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि कस्टमर केयर बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातों में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट व बैंक संबंधी को जानकारी साझा करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन व साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सम्पर्क करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %