जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति एवं वाराणसी मंडल के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को वाराणसी प्रवास में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट गोइठहा, जल संस्थान भेलूपुर और विकास भवन स्थित सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट गोइठहा के क्रियान्वयन के संबंध में अभियंताओं से जानकारी प्राप्त की।
बताया गया कि यहां से सीवरेज पानी का ट्रीटमेंट करने के पश्चात 15 किलोमीटर परिधि में इसका उपयोग खेती कार्य में होता है। इसका और विस्तार किए जाने का निर्देश मंत्री ने दिया। मंत्री ने विकास भवन स्थित सरकारी कार्यालयों में निरीक्षण के बीच जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखंडीय लेखाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, तकनीकी एवं कंट्रोल रूम, सोशल ऑडिट कार्यालय में भी अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति परखी।
जल संस्थान भेलूपुर में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि लखनऊ की कठौता झील की तर्ज पर यहां भी वैसी ही झील बनायी जाय और उसमें गंगा जल व वर्षा जल एकत्रित किया जाए। मंत्री ने वाराणसी के भूजल स्तर को ऊपर लाने का प्रयास करने और चारों ओर झील के निर्माण पर खासा जोर दिया। मंत्री स्वतंत्रदेव ने साधन सहकारी समिति बरियासनपुर, चिरईगांव विकासखंड क्षेत्र के सीवों में गो आश्रय केंद्र, आगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर एक दृष्टिहीन ग्रामीण महिला को लड्डू खिलाया और उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग एवं प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि भी उपस्थित रहें।