मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बांदा के तीन थानों में नवनिर्मित हॉस्टल व विवेचना कक्षों का किया लोकार्पण

0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा के थाना चिल्ला, जसपुरा और पैलानी में 2.71 करोड़ की लागत से बने हॉस्टल और विवेचना कक्षों का वर्चुअली लोकार्पण किया। तीनों थानों में 16-16 पुलिस कर्मियों की क्षमता वाले हॉस्टल और तीनों थानों में एक-एक विवेचना कक्ष का निर्माण कराया गया है।

शासन की मंशा के अनुरुप पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय परिसर की वृद्धि के क्रम में पुलिस लाइऩ सहित लगभग सभी थानों में हॉस्टल बैरिक का निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है, जो लगभग अपने अन्तिम चरण में है। इसके प्रथम चरण में थाना जसपुरा, पैलानी और चिल्ला में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा इनका लोकार्पण वर्चुअली किया गया। लगभग 2.71 करोड़ की लागत से तीनों थानों में 16-16 पुलिसकर्मियों के रहने को हॉस्टल बनाया गया है। इसके साथ प्रत्येक थानें में एक-एक विवेचना कक्ष भी है।

यह निर्माण उ.प्र. लोक निर्माण विभाग द्वारा कराने के बाद पुलिस विभाग को हैण्डओवर कर दिया गया। जनपद में मुख्य कार्यक्रम थाना चिल्ला पर आयोजित किया गया। इस दौरान मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल आर.पी. सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्ष चित्रकूटधाम परिक्षेत्र विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चिल्ला क्षेत्र अमित निगम आदि मौजूद रहें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %