केंद्रीय गृह मंत्री ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नक्सलवाद और आतंकवाद पर की चर्चा

0 0
Read Time:3 Minute, 11 Second

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में नक्सलवाद, आतंकवाद, किसान कल्याण, महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध, अनाज वितरण और साइबर अपराधों को लेकर चर्चा हुई।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 23वीं बैठक है। इसमें मध्यप्रदेश समेत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले थे, लेकिन भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भोपाल दौरा कैंसिल हो गया। यह दोनों मुख्यमंत्री बैठक में वर्चुअली जुड़े, जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में नक्सलवाद और साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही ड्रग्स, मानव तस्करी, मोटे अनाज के वितरण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों पर व्यय होने वाली राशि की प्रतिपूर्ति आदि विषयों पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण, किसान कल्याण, महिलाओं, बच्चों के विरुद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा पर भी विचार- विमर्श हुआ।

केन्द्रीय मंत्री शाह रविवार देर रात एक बजे हैदराबाद से भोपाल पहुंच गए थे। स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव सहित अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह यहां शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %