0
0
Read Time:57 Second
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विलुप्त होती लोक कलाओं को लेकर बेहद संजीदा हैं। शहर, गांव से लेकर मोहल्लों में ढेरों प्रतिभाएं हैं लेकिन बिना प्रोत्साहन और मंच के वह आगे नहीं बढ़ पाती हैं। सरकार ने प्रदेश भर के सभी जिलों में से ऐसे ही पारम्परिक हुनरमंद युवाओं को मौका देने के लिए एक बड़ी पहल की है। आगरा में 18 विधाओं से जुड़े कलाकारों की तलाश शुरू हो गई है। इन कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए मौका मिलेगा और प्रोत्साहन भी मिलेगा। यह 18 विधाएं देश की संस्कृति से जुड़ी हुई हैं जो सदियों से भारत की आत्मा कही जाती हैं।