मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन से तीन घंटे बंद रहा यातायात

0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

देहरादून: मसूरी-देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के पास शनिवार देरशाम भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया। जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। भूस्खलन से कई वाहन मलबा की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका।

मसूरी-देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के पास शनिवार देर शाम अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। भूस्खलन के बाद मार्ग बंद होने की सूचना पर मसूरी पुलिस, लोक निर्माण विभाग और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने दो जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए पत्थर और मलबे को हटाने की कोशिश की है। उस समय भी पहाड़ से बड़े बोल्डर गिरने के कारण कार्य में काफी दिक्कतें आईं। मसूरी- देहरादून भट्टा मार्ग पूर्ण रूप से बंद होने मसूरी व देहरादून आने जाने वाले लोग वाया झड़ीपानी मार्ग से आने- जाने के लिए मजबूर हुए। लोक निर्माण विभाग के कर्मियों के तीन घंटे के कड़े प्रयास मसूरी- देहरादून पर आवागमन शुरू हो सका।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %