कांगड़ा में भारी बारिश से दो दर्जन सड़कें बंद, सात गौशालाओं सहित तीन कच्चे मकान जमींदोज

0 0
Read Time:3 Minute, 18 Second

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में बीते 24 घंटो से हो रही भारी बारिश से निजी व सार्वजनिक सम्पति को भारी नुकसान हुआ है। जिला में जहां एक बच्चे सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं जिला में करीब दो दर्जन सड़कें भी भू-सख्लन के चलते बंद पड़ी हैं। पठानकोट-मंडी एनएच सहित चम्बी से धर्मशाला को जाने वाली सड़क भी छोटे वाहनों के लिए ही खुल पाई है। भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। कई क्षेत्रों में बिजली पानी की भी किल्लत है। पेयजल योजनाओं के ध्वस्त हो जाने से लोगों को पीने के पानी की भी पेरशनी हो रही है। जिला में सात गौशालाओं सहित तीन कच्चे मकान ढह गए जबकि एक पक्के मकान को भी नुकसान हुआ है। गौशालाओं के ढहने से अढाई लाख का नुकसान आंका गया है। जबकि कच्चे मकानों के ढहने से चार लाख का नुकसान आंका गया है।

वहीं लगातार बारिश की बजह से आम जनजीवन भी ठप्प हो गया है। जिला की कई संर्पक संड़कों पर भी ल्हासे गिरने से आए मलबे के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। जिला में मौसम विभाग के भारी बारिश के अर्लट के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आज बंद करने के आदेश दिए गए थे। विभाग के आदेशों के बाद आज आनलाइन कक्षाएं ली गई।

जिला में प्रशासन ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एडवायजरी जारी की है। लोगों सहित पयर्टकों को जिला के खड्डों व नदियों के पास नही जाने की सलाह दी है। वहीं किसी भी तरह की तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए फोन नम्बर भी जारी किए गए हैं। अलर्ट को देखते हुए जिला में आपदा प्रबंधन विभाग को भी मुस्तैद कर दिया गया है।

उधर शाहपुर के समीप चम्बी में पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से शराब के ठेके सहित कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई हैं। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नही है। इसी तरह जिला के विभिन्न क्षेत्रों से भी बारिश के कारण घरों व दुकानों में मलबा व पानी घुसने सहित निजी व सार्वजनिक सम्पति के नुकसान की खबरें हैं। कई जगह पानी में वाहन तैरते नजर आए।

गौरतलब है कि कांगड़ा जिला में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। बीते वीरवार रात को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। जिससे लोगों की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %