राज्यपाल से जन मित्र प्रोजेक्ट के चेयरमैन ने की भेंट

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह से मंगलवार को जन मित्र प्रोजेक्ट के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) मदन मोहन लखेड़ा, महासचिव मेजर सुशील और अन्य पदाधिकारियों ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सैनिक संस्था के माध्यम से चलाये जाने वाले जन-मित्र प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखंड में विभिन्न जनहित के कार्यक्रम चलाए जाने की इच्छा जताई।

राज्यपाल ने कहा राष्ट्रीय सैनिक संस्था की ओर से जनहित के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई जाती रही है। उत्तराखंड में प्रोजेक्ट जन-मित्र के अन्तर्गत चलाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर राज्यपाल कहा कि संस्था की ओर से टेली मेडिसिन के लिए जो लोगों को जागरूक और प्रशिक्षित किया जाएगा, जो बेहद सराहनीय कदम है। इस दौरान तकनीकी हेड पंकज गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %