किन्नौर में कोविड के 25 नए मामले

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में एक बार फिर से कोविड 19 के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं आज कोविड-19 के कुल 169 सैंपल दिए गए जिनमें कोविड़ 19 के 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. रोशन लाल ने बताया सोमवार को जिले में कोविड़ 19 के 25 नए मामले सामने आए हैं तथा वहीं अब ज़िला में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने जा रहें हैं।
जनता से अपील करते हुऐ उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे तथा मास्क का प्रयोग करें ।किन्नौर ज़िला में अब तक COVID-19 के कुल 99,169 सैंपल लिए गए है जिनसे से कुल 4,660 पॉजिटिव पाए गए हैं। ज़िला में वर्तमान समय में एक्टिव मामलों की संख्या कुल 87 हैं। जबकि ज़िला में कोविड के कारण मरने वालों की संख्या 41 हो गई है।